रांची : खरसीदाग ओपी क्षेत्र से युवती का शव बरामद*

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची:नामकुम थाना अंतर्गत खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डुंगरी चापा टोली स्थित चारदीवारी के अंदर झाड़ी से पुलिस ने बुधवार की देर शाम युवती का शव बरामद किया है। युवती की चारदीवारी के अंदर बने कमरे में हत्या कर शव झाड़ी में फेंका गया है.युवती के सिर और चहरे पर चोट के गंभीर निशान हैं।
देखने से प्रतीत होता है कि पत्थर से कुचलकर युवती की बेरहमी से हत्या की गई है।
युवती के बाएं हाथ पर सूरज लिखा (गोदना) हुआ है। घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा, महिला का हरा रंग का पर्स, पर्स से चार्जर एवं पल्सर बाइक का नंबर प्लेट बरामद किया है।
वहीं कमरे के फर्श और दीवारों पर खून के छीटें लगे हुए हैं। कमरें में कंबल, शराब एवं बीयर की बोतल गिरी हुई थी।
आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया होगा और फिर बेरहमी से हत्या कर दी। कमरे में डंडा व बीयर के बोतल से हत्या करने के बाद शव झाड़ी में फेंका गया होगा।