Crime

आदित्यपुर: नकली विदेशी शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, गीता महतो की दुकान से भारी मात्रा में शराब जब्त

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:आदित्यपुर में विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला पुलिस का नकली विदेशी शराब और बीयर के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है। इसी क्रम में कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा बाजार में पुलिस ने 23 अक्टूबर की रात को गीता महतो नामक महिला की दुकान से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान यह कार्रवाई की गई।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

 

23 अक्टूबर की रात करीब 12:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दलभंगा बाजार में गीता महतो अपनी दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रही है और अपने भाड़े के घर में शराब का भंडारण भी किया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गीता महतो के घर पर छापेमारी की।

बरामद शराब और सामान

 

छापेमारी के दौरान गीता महतो के घर से विभिन्न ब्रांड की नकली विदेशी शराब और बीयर जब्त की गई। बरामद शराब में ब्लैक टाइगर ब्रांड के 96 बोतल, किंग गोल्ड के 72 बोतल, मैकडोवेल नंबर 1 के 90 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व बी 7 के 18 बोतल और बीयर के कुल 384 बोतल शामिल थे। इसके अलावा कैन बीयर की 24 बोतल भी जब्त की गईं। पुलिस ने मौके से रेडमी का एक टच स्क्रीन मोबाइल भी बरामद किया है।

प्राथमिकी दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी

 

पुलिस ने इस संबंध में कुचाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की तरफ से इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकेत दिया गया है, जिससे चुनाव के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Related Posts