Crime

मेराल पुलिस ने पिस्टल लहराते फोटो डालने वाले युवक सहित दो को किया गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पलामू जिला स्थित गढ़वा के बंका गांव से – मेराल थाना क्षेत्र के बंका गांव से सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए फोटो शेयर करने वाले युवक सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों में इंस्टाग्राम पर पिस्टल लहराने का वीडियो पोस्ट करने वाला युवक रणजीत मिश्रा और पिस्टल का मालिक बंका गांव निवासी आकाश पासवान शामिल है।

 

पुलिस के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन सतर्कता अभियान चला रहा है और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि रणजीत मिश्रा ने अवैध पिस्टल को लहराते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की थी।

जांच के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रणजीत को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान रणजीत ने बताया कि जिस पिस्टल का उपयोग उसने फोटो में किया था, वह आकाश पासवान का है। इसके बाद पुलिस ने आकाश के घर छापा मारकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

कड़ी पूछताछ के बाद आकाश ने पिस्टल का मालिक होने की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के बाहर बाथरूम से पिस्टल बरामद कर ली।

थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि बरामद किए गए इस अवैध हथियार से विधानसभा चुनाव को प्रभावित किए जाने की संभावना थी, ऐसे में यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद शनिवार को दोनों आरोपियों, रणजीत मिश्रा और आकाश पासवान, को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है।

Related Posts