Crime

10 लाख कीमत के ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा में नशे के सौदागरों के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाँथ लगी है। एसपी विकाश पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने नवादा बरैनी के जंगल से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 410 ग्राम ब्राउन के साथ एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया है।

बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये आंके जा रहे हैं। थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा बरैनी के जंगल में कुछ तस्कर पहुंचे हुए हैं और वहां ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त होना है।

इसी सूचना के आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन और थाना प्रभारी बिपिन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए जंगल में छापामारी अभियान चलाया।

इसी दौरान जंगल से कोमल गंझू, सौरभ सिंह तथा मो सम्स तबरेज को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को मंडल कारा चतरा भेज दिया गया।

Related Posts