Politics

संजय सेठ मांगे सिखों से क्षमा वरना होगा घोर विरोध प्रदर्शन: भगवान सिंह

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।कल रांची की एक चुनावी सभा में रांची के सांसद संजय सेठ कुछ ऐसा कह गए जिससे सिखों की धार्मिक आस्था और भावना को ठेस पहुँची है जिसके विरोध में सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने संजय सेठ को पूरे सिख समाज से माफी मांगने को कहा है वरना घोर विरोध प्रदर्शन होगा और सिख भाजपा का चुनाव में बॉयकॉट करेंगे।


मंगलवार को भगवान सिंह ने बताया कि उन्हें एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुआ है जिसमें संजय सेठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना दसवें गुरु साहिबान गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज से कर रहे है जो निंदनीय है।

सिख गुरुओं की तुलना किसी से नहीं की जा सकती ऐसा करना हर सिख की नजर में अपराध है।

भगवान सिंह ने कहा इस बयान से सिखों के दिल में ठेस पहुंची है इसलिए संजय सेठ सार्वजनिक रूप से सिखों से माफी मांगे ।

Related Posts