मजदूरों को न्यूनतम और बकाया मजदूरी दिलाने को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने उपायुक्त को लिखा पत्र
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में सोमवार को मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिए जाने को लेकर मजदूरों की शिकायत पर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने सड़क निर्माण का जायजा लिया। जायजा लेने के क्रम में मजदूरों से पूछताछ करने पर मजदूरों ने कहा कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में बैठक कर चाईबासा उपायुक्त अनन्य मित्तल को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें 86 मजदूरों का हस्ताक्षर युक्त शामिल है।
उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत आरसीडी रोड जोजोकोबीर से बुरूराईका भाया बड़ापासेया, जेटेया, कुन्द्ररीझोर की लम्बाई 19.600 कि.मी.पैकेज स0JH/22/ALT/26 संवेदक आरोहण बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, कार्यकारी एजेंसी- ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चाईबासा के अंतर्गत निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। इस संबंध में मजदूरों का आरोप है कि उस सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ना देकर मात्र 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया जा रहा है। जबकि झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 346 रुपए लागू है। यह सरकार द्वारा तय मजदूरी मजदूरों को नहीं देना मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। हम सभी मजदूरों का मांग है कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाया जाए। सड़क निर्माण में काफी अनियमितता देखा गया है। सड़क निर्माण गार्डवाल जुड़ाई में बालू के जगह गिट्टी डस्ट मिलाया जा रहा है। और अलग-अलग जगह जहां पर देखा गया कि 11 गमला बालू,11गमला गिट्टी डस्ट, एक बोरा सीमेंट,20 गमला डस्ट एक बोरा सीमेंट मिलाया जा रहा है। जो जांच का विषय है।
सड़क किनारे दोनों और खेती योग्य जमीन को गड्ढा नुमा कर मिट्टी को सड़क में इस्तेमाल किया गया है। यह गड्ढा नुमा को समतल कराया जाए। ठेकेदार का नाम अता-पता नहीं है। मुंशी मुरारी सिंह फोन नंबर 9798937093 है। उपायुक्त से आग्रह है कि इस सड़क निर्माण कार्य का जांच की जाए तथा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी और बकाया मजदूरी दिलाया जाए। जब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक सड़क का कार्य पूर्ण रूप से बंद रखी जाएगी।