Crime

महिला के साथ छेड़खानी के आरोपी को ग्रामीणों ने पेड़ में बांधकर जमकर पीटा,पुलिस ने छुड़ाया…

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: धनबाद जिले के कालूबथान ओपी क्षेत्र की एक युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोपी रमजान अंसारी को ग्रामीणों ने पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई की।सूचना मिलने के बाद पुलिस उसे छुड़ाकर थाना ले गई।बताया गया कि युवती शौच के लिए गई थी। तभी खोखरा पहाड़ी गांव निवासी रमजान अंसारी ने उसके साथ छेड़खानी की और दुष्कर्म का भी प्रयास किया।

गुस्साए ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और पेड़ में बांधकर पिटाई कर दी।सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर ओपी ले गई।

बताया गया कि पीड़िता काली पूजा में अपने मायके आई थी।पीड़िता ने रमजान अंसारी के खिलाफ कालूबथान ओपी में लिखित शिकायत दी है।ओपी प्रभारी नितिश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है।युवक से पूछताछ की जा रही है।

Related Posts