विकास सिंह के पक्ष में गायिका देवी ने किया जमकर प्रचार । छठ व्रत धारीयों के साथ सुखाया गेहूं, खाया लौकी भात का प्रसाद । विकास सिंह भाई है इन्हें मदद कीजिए – देवी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं विकास सिंह के पक्ष में प्रचार करने आई बॉलीवुड की गायिका देवी ने सुबह से ही विकास सिंह के पक्ष में सोनारी कदमा और मानगों में तूफानी दौरा कर बाल्टी के निशान में बटन दबाकर विकास सिंह को विजई बनाने की अपील किया। छठ के नहाए खाए के दिन देवी प्रातः 10:00 बजे सोनारी के राम मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना करने पहुंची जहां राम मंदिर कमेटी के लोगों ने गायिका देवी को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया ।
राम मंदिर के बाद देवी सोनारी सिनेमा मैदान स्थित भांगड़ नाथ सेवा समिति जाकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर उपस्थित महिलाओं के बीच छठ पूजा का गाना गा कर पूरे वातावरण को छठमई बना दिया ।
सोनारी सिनेमा मैदान के पास संजय साहू के घर जाकर छठ कर रही महिलाओं के साथ छत में जाकर महिलाओं के साथ गेहूं सुखाने में सहयोग कर मौके में छठ पूजा के मनमोहक गीतों के साथ गेहूं सुखाया । सोनारी के नागरिक संघ के समीप विशाल मिश्रा जी के आवास पर छठ व्रत कर रही महिलाओं के साथ लौकी भात का प्रसाद ग्रहण कर बच्चा सिंह बस्ती में महिलाओं के बीच जाकर विकास सिंह के पक्ष में मतदान करने की बात कही उपस्थित महिलाओं ने कहा विकास सिंह घर का बेटा है और छठ मां की कृपा से विकास सिंह इस बार अवश्य विजई होंगे ।
मानगो शंकोसाई रोड नंबर 5 रोड नंबर 4 में विकास सिंह की पत्नी ने पदयात्रा कर लोगों से बाल्टी के निशान पर बटन दबाकर विकास सिंह को विजई बनाने की बात कही । मानगो चौक से कुंवर बस्ती चाणक्यपुरी में देवी ने पदयात्रा कर विकास सिंह के पक्ष में मत देने की बात कहते हुए कहा कि घर का लड़का संकट की दौड़ से गुजर रहा है सभी को एकजुट होकर विकास सिंह को मदद कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाना चाहिए ।