कार से बकरी चोरी कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने बांध कर पीटा, पुलिस ने बचाई जान
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र के घाघरा से बकरी चोरी कर भाग रहे दो युवकों को नामकुम थाना क्षेत्र में लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी।बताया जाता है कि बकरी चुराकर भाग रहा दो बकरी चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने युवक को पीटा और दोनों युवक के हाथ-पैर बांध दिये। हालांकि समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों आरोपियों को ग्रामीणों के कहर से बचा लिया। सड़क पर ही उनके हाथ-पैर बांधकर जमकर उनकी मरम्मत की गयी।इसके अलावा ग्रामीणों ने आरोपियों का कार भी बरामद कर ली है।इसी कार के सहारे वो इलाके से बकरी की चोरी करके भाग जाया करते थे।सोमवार को ये दोनों युवक चोरी की नीयत से घाघरा गांव दाखिल हुए और बकरी चुराकर कार से भाग रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों की नजर चोरों पर पड़ी, काफी पीछा करने के बाद लोगों ने उसे महुआ टोली नामकुम के पास पकड़ लिया।ग्रामीणों ने बताया कि ये दोनों आए दिन इलाके से बकरियों की चोरी किया करते थे।ग्रामीणों के द्वारा काफी दिन से शिकायत आ रही थी रोड पर चर रही बकरियों को चोरी कर ली जा रही है।इस पर ग्रामीणों ने अपनी अपनी बकरियों पर नजर बनाए रखा था। इसी कड़ी चौकसी के कारण ये दोनों बकरी चोर लोगों के हत्थे चढ़ गये।युवक की पिटाई की सूचना पाकर नामकुम पुलिस ने दोनों युवक को भीड़ से मुक्त कराकर डोरंडा थाना को सौंप दिया है।जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।