बहरागोड़ा: मादक पदार्थ ले जाते हुए जामशोला चेकपोस्ट पर महिला समेत पश्चिम बंगाल के तीन लोग गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर सख्त जांच अभियान के तहत बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामशोला चेकपोस्ट पर शुक्रवार को ओडिशा से आ रही एक सवारी गाड़ी से लगभग 20 किलो गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों में पश्चिम बंगाल के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के तन्मय संदरा और धनंजय ढली के साथ तारातोला थाना क्षेत्र की एक महिला, कारी माबिया, शामिल है।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी ओडिशा से मादक पदार्थ लेकर एक यात्री वाहन में यात्रा कर रहे थे। विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए चेकपोस्ट पर जब वाहन की जांच की गई, तो तीनों आरोपियों को पकड़ा गया।