Regional

लातेहार में वोटिंग सेंटर पर बड़ा हादसा, सीआरपीएफ जवान को लगी गोली

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लातेहार विधानसभा चुनाव क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव को गोली लगने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार, 13 नवंबर 2024 की अहले सुबह लाभर इलाके में पिकेट में अचानक हुई एक्सीडेंटल फायरिंग में संतोष कुमार यादव के सिर में गोली लग गई।

घटना के तुरंत बाद, साथी जवानों ने उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर करने की सलाह दी। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती करवाने की तैयारी की जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और अन्य सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हालचाल जाना। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है और प्रशासन ने पूरे मामले पर नजर बनाए रखी है।

Related Posts