Crime

जमशेदपुर के अपराधी को बिहार के सिवान में लोगों ने पीट कर पुलिस के हवाले किया

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: सिवान जिला के प्रतापपुर में स्थानीय लोगों ने झारखंड के जुगसलाई निवासी कुख्यात अपराधी सह जमीन कारोबारी इरफान हुसैन उर्फ इरफान बच्चा को हथियार दिखाकर रंगबाजी करने पर जमकर पिटाई कर दी।बाजार में घुमाया और पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि जमशेदपुर में अपराध करने के बाद इरफान सिवान में शरण लेता था। यहां पर वह लोगों धमकाने के साथ रंगदारी मांगने लगा था। इससे लोग भड़क गए और उसे पकड़ कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। इरफान के खिलाफ जमशेदपुर के कई थानों में आर्म्स एक्ट, फायरिंग और रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज है।कई मामले में वह फरार भी चल रहा है। वर्ष 2005 में जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।वह कदमा इसीसी फ्लैट में बड़ा निजाम के एनकाउंटर के दौरान इरफान के दौरान गिरफ्तार हुआ था। उस वक्त पुलिस ने इरफान की निशानदेही पर कारबाइन बरामद की थी। उसके सिवान में पकड़े जाने की सूचना पर जमशेदपुर पुलिस इरफान को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

Related Posts