डी ए वी पब्लिक स्कूल चिरिया में गाँधी नाम से विख्यात महान शिक्षाविद् नारायण दास ग्रोवर एवं बिरसा मुण्डा की जयंती मनी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गुवा में झारखंड के गाँधी नाम से विख्यात महान शिक्षाविद् स्वर्गीय नारायण दास ग्रोवर
बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई गई। दोनों महापुरुषों को उनकी जयंती पर डीएवी चिरिया में बच्चों ने याद किया ।विद्यालय- परिसर में वरीय शिक्षक कर्ण सिंह राकेश कु मिश्रा व अन्य शिक्षको को उनके सदाचरण अनुशासन तथा उनकी कर्मनिष्ठा को जीवन में उतारने की आवश्यकता पर बल दिया ।
फैंसी ड्रेस आदिवासी रूप रेखा में बिरसा मुंडा की छवि में कक्षा पंचम का छात्र अर्जुन सांडिल, शुषांत बोइपाई एवं कक्षा नवम के नवीन कीम्बो ने की।आदिवासी आधरित क्षेत्र रंगारंग नृत्य दिव्यांशी समद, हंसिनी राज दास प्राची नाग,अंशू माला हंस,सृष्टि टोपनो,ख़ुशी आदिति कच्छप एवं अनुष्का स समसुखा ने की ।एंकरिंग आराध्या पाठक एव सुभाश्री लोहार ने की
वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य एवं विज्ञान शिक्षक श्रवण कुमार पाण्डेय ने कहा कि श्री ग्रोवर ने झारखंड के पिछड़े इलाकों के विकास में अहम योगदान दिया है। वे आर्य समाज के कार्यकर्ता थे। दयानन्द ऐंग्लो-वैदिक काॅलेज आन्दोलन (डीएवी आंदोलन) को आगे बढ़ाने में उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई। भौतिकी विज्ञान वरीय शिक्षक राकेश कु मिश्रा एवं इतिहास शिक्षक नित्यानन्द भक्त ने कहा कि गाँधी नाम से विख्यात महान शिक्षाविद् स्वर्गीय नारायण दास ग्रोवर ने पूरा जीवन डीएवी पब्लिक स्कूलों के विकास में लगा दिया। उन्होंने इस संस्था की आजीवन अवैतनिक सेवा प्रदान की।
वे डीएवी पब्लिक स्कूल पटना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के साथ-साथ डीएवी काॅलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के उपाध्यक्ष थे। महात्मा ग्रोवर के द्वारा प्रारम्भ किए गए संकल्प डीएवी, संकल्प सर्व शिक्षा, डीएवी संकल्प नेत्र ज्योति के माध्यम से हजारों उपेक्षितों जन0जातियों गरीब बेसहारा अनाथ बच्चों की शिक्षा और दयानंद नेत्रालय खूंटी में 40 हज़ार से ज्यादा मोतियाबिंद के ऑपरेशन 1983 से ही चल रहा है।
यहां लाखों रोगियों को निश्शुल्क चिकित्सा प्रदान की जा रही है। मौके पर भगवान बिरसा मुण्डा को याद कर वरीय शिक्षक एस के पाण्डेय ने सारगर्मित विचार दिए। संगीत शिक्षक जितेन्द्र त्रिवेदी ने शानदार भक्ति गीत प्रस्तुत की ।