Crime

साइबर अपराधियों ने सेटअप बॉक्स रिचार्ज करवाने के नाम पर 1.98 लाख रुपये की ठगी कर डाली

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से साइबर अपराधियों ने सेटअप बॉक्स रिचार्ज करवाने के नाम पर 1.98 लाख रुपये की ठगी कर डाली।इस कांड को साइबर अपराधियों ने महज पंद्रह मिनट के अन्दर अंजाम दे दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम के रहने वाले महेंद्र कुमार यादव इस बार साइबर ठगों के शिकार बने हैं।मात्र 15 मिनट के भीतर साइबर अपराधियों ने महेंद्र कुमार यादव के खाते से 1.98 लाख रुपये निकाल लिए। मामले को लेकर महेंद्र कुमार यादव ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी में महेंद्र कुमार यादव ने बताया है कि तीन जुलाई को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने महेंद्र कुमार यादव से बताया कि वह एयरटेल डिजिटल के टीवी कस्टमर केयर से बोल रहा है, साइबर अपराधी को कस्टमर केयर का पदाधिकारी समझकर उसके कहने पर प्ले स्टोर से राष्ट्र डेट ऐप डाउनलोड किया, फिर एयरटेल डिजिटल टीवी ऐप पर 50 रुपये का रिचार्ज करवाया, जैसे ही रिचार्ज हुआ महेंद्र कुमार यादव के एचडीएफसी बैंक के खाते से 1.98 लाख गयाब हो गए।
महेंद्र कुमार यादव ने अपने एयरटेल सेटअप बॉक्स को 2 दिन पहले ही रिचार्ज किया था, लेकिन उसके बावजूद टीवी स्क्रीन पर पर नॉन स्क्राइबर लिखा आ रहा था।इसी दौरान जब साइबर अपराधी का फोन आया तो महेंद्र ने उसे वास्तविक एयरटेल प्रतिनिधि समझ लिया।गूगल पर सर्च करने की वजह से महेंद्र कुमार यादव को साइबर अपराधियों ने अपने चुंगल में फंसा लिया। वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर थाने के द्वारा साइबर क्राइम ब्रांच को भी मामले की जानकारी दी गई है ताकि खाते से निकाले गए पैसे के मनी ट्रेल की जानकारी हासिल हो सके। साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पूरे देश में लोगों ठगी की शिकार बना रहे हैं।

Related Posts