रेलवे यूनियन चुनाव में तीसरा मोर्चा: ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन का पहली बार मैदान में उतरने का ऐलान

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।चक्रधरपुर रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए आगामी सीक्रेट बियोलॉट पेपर चुनाव 4, 5, और 6 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है। इस बार चुनाव में पहली बार ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (AIRTU) ने तीसरा मोर्चा बनाकर अपनी भागीदारी का ऐलान किया है। यह यूनियन इतिहास में पहली बार रेलवे के विभिन्न विभागों और कर्मचारी संघों को एकजुट करते हुए चुनावी मैदान में उतरेगी।
चुनाव के लिए साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन में आयोजित एक बैठक में ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन को सभी प्रमुख यूनियनों और एसोसिएशनों का समर्थन मिला। बैठक खड़गपुर में आयोजित हुई, जहां ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा), ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (एआईजीसी), ऑल इंडिया पॉइंट्स मैन एसोसिएशन, इंडियन रेलवे एस एंड टी मेंटेनर्स यूनियन, टीआरडी, मिनिस्ट्रियल स्टाफ, वर्कशॉप यूनियन आदि ने एकजुट होकर समर्थन पत्र सौंपा।
बैठक की अध्यक्षता यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने की। इसमें साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन के महामंत्री सियाराम कुमार को सभी संगठनों ने औपचारिक समर्थन देते हुए चुनाव चिन्ह रेल पटरी क्रम संख्या – 1 पर लड़ने का निर्णय लिया।
यूनियन के प्रमुख मुद्दे
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने कर्मचारियों के हित में कई बड़े मुद्दे उठाए हैं, जिनमें शामिल हैं:
1. पुरानी पेंशन योजना की बहाली।
2. रेलवे में निजीकरण का विरोध।
3. अनियंत्रित काम के घंटे।
4. सभी कैटेगरी के कर्मचारियों के अधिकारों की सुरक्षा।
बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख नेता
इस ऐतिहासिक बैठक में चांद मोहम्मद, एस पी सिंह, राम नरेश, आलोक चंद्र प्रकाश, नवीन कुमार, बीपी पात्रा, सियाराम कुमार सहित विभिन्न संगठनों के महामंत्री उपस्थित रहे।
यूनियन ने चुनाव में भागीदारी को कर्मचारियों की एकता का प्रतीक बताते हुए आशा जताई कि उनका तीसरा मोर्चा रेलवे कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करेगा। यूनियन ने सभी कर्मचारियों से समर्थन की अपील की है ताकि उनकी आवाज और मजबूत हो सके।