Regional

राँची :आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से झारखंड में 207.25 करोड़ रुपये की नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है,लोगों को अब नतीजों का इंतजार है.विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से बीता और इसका पूरा श्रेय राज्य की पुलिस, निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों को जाता है.राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर थी. इसके चलते पुलिस ने 207 करोड़ रुपये नगद और अवैध सामान जब्त किया.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अक्टूबर के मध्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से झारखंड में 207.25 करोड़ रुपये की नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 12.64 करोड़ रुपये की जब्ती रांची निर्वाचन क्षेत्र में हुई है,

इसके बाद कोडरमा (7.93 करोड़ रुपये), लोहरदगा (7.65 करोड़ रुपये), देवघर (7.55 करोड़ रुपये) और खिजरी (7.51 करोड़ रुपये) हैं.

इसी तरह सूबे के विभिन्न जिलों में कुल 207.25 करोड़ रूपये जब्त किये गए.राज्य पुलिस ने सबसे अधिक मात्रा में जब्ती की है.

Related Posts