चतरा में नक्सलियों ने मचाया तांडव, दो पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : चतरा में नक्सलियों ने एक बार फिर मचाया उत्पात। टंडवा के शिवपुर कठौतिया रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान बुकरु साइडिंग में लगे 2 पोकलेन मशीन को किया आग के हवाले। करीब आधे दर्जन की संख्या में आये नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम।
नक्सलियों ने घटना को रात करीब एक बजे अंजाम दिया। इस घटना में पोकलेन जलकर खाक हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का है माहौल। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि उग्रवादियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।