Regional

करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस द्वारा पारंपरिक सैर का आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के साकची प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत कौमी सप्ताह के छठे दिन पारंपरिक सैर (ट्रेडिशनल वॉक) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली, एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज, एनएसएस स्वयंसेवक और कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

पारंपरिक सैर (ट्रेडिशनल वॉक) के एकल श्रेणी में थीम भारत के विभिन्न राज्यों और उनकी वेशभूषा पर आधारित था। इसमें प्रतिभागियों ने भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा धारण कर उनकी संस्कृति को प्रस्तुत करने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में महजबीन नाज सिद्दीकी और एमडी फिरोज खान उपस्थित थे। प्रतियोगिता में बिहार राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए कश्फा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, गुजरात की संस्कृति को दर्शाते हुए रुकैया ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि बिहार को प्रदर्शित करते हुए ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके बाद युगल श्रेणी (डुएट) में शादी की वेशभूषा के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों को प्रदर्शित किया गया। इस श्रेणी में निर्णायक के रूप में प्रिया केश उपस्थित रहीं। बंगाली शादी को प्रदर्शित करते हुए आकाश दास और अनुष्का लाहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुस्लिम शादी की संस्कृति को दर्शाते हुए अलहन अयान और साइमा इकबाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि तेलुगू शादी को प्रदर्शित करते हुए आचल कुमारी और आशुतोष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आले अली और एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने सभी निर्णायकों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस आयोजन ने भारतीय संस्कृति और विविधता को प्रदर्शित करते हुए विद्यार्थियों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक समझ को प्रोत्साहित किया।

Related Posts