Crime

गोलमुरी में 40 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर स्थित गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा शीतला मंदिर के पास 40 वर्षीय शिवेंद्र सिंह उर्फ निक्के ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार, शिवेंद्र सिंह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Related Posts