Crime

घर में सोए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:हजारीबाग जिले से सनसनीखेज खबर आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने देर रात घर में घुसकर एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान प्रकाश ठाकुर के रूप में की गई है. हत्याकांड को अंजाम बड़कागांव के चेपाकला प्रखंड स्थित प्रकाश ठाकुर के घर में दिया गया है. घर में घुसकर गोली मारने की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना पाकर डाडीकला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और हत्याकांड की तहकीकात कर रही है.

क्या है मामला

पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, बीती रात छत के सहारे अपराधी घर में घुस आये और सोई हुई अवस्था में ही प्रताप के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

फिलहाल पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. वहीं, घर के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Related Posts