सरायकेला: आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत ‘आकांक्षा विंग ऑफ एस्पिरेशन’ का आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला के गोपाबंधु दास टाउन हॉल में शनिवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आकांक्षा विंग ऑफ एस्पिरेशन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और करियर से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करें
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, रुचिका नेगी, चंद्रहास चौधरी, रमेश कार्तिक नायक और नीरज लेले ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने छात्रों को टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करने और करियर के प्रति सजग रहने की सलाह दी।
करियर को प्रभावित कर सकती है भटकाव
कार्यक्रम में छात्रों को बताया गया कि भटकाव उनकी करियर योजनाओं को प्रभावित कर सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि यह मंच युवाओं को करियर से जुड़ी सभी जिज्ञासाओं को दूर करने और अपने लक्ष्यों पर फोकस करने का अवसर प्रदान करेगा।