Regional

जमशेदपुर: वर्ल्ड एड्स डे पर टीएमएच ने वॉकथॉन का किया आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ने वर्ल्ड एड्स डे के मौके पर रविवार को वॉकथॉन का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और एड्स से प्रभावित लोगों के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों और दुर्भावनाओं को खत्म करना था।

वॉकथॉन सुबह 6:30 बजे टीएमएच के फाउंडर्स स्टैच्यू से शुरू हुई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। रैली के साथ ही नाटक का मंचन भी किया गया, जो एड्स से संबंधित सामाजिक संदेश देने पर केंद्रित था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कार्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने हिस्सा लिया।

उन्होंने हरी झंडी दिखाकर वॉकथॉन को रवाना किया और समाज में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Related Posts