Crime

राजधानी रांची में कोयला कारोबारी को अपराधियों ने गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी राँची में बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े कोयला कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया। यह घटना शुक्रवार की सुबह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के पुराना अरगोड़ा चौक स्थित पुंदाग रोड में हुई है।
जख्मी की पहचान लातेहार निवासी रंजीत कुमार गुप्ता और कोयला कारोबारी के रूप में की गई है।मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रंजीत कुमार गुप्ता को हॉस्पिटल भेजा पहुंचा गया है। रंजीत कुमार गुप्ता के जांघ में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी शुभ्रांशु जैन,हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,अरगोड़ा और पुंदाग थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार गुप्ता लातेहार जिले के चंदवा के रहने वाला है।वह रांची में रह कर कोयला का कारोबार कर रहा था।बताया जाता है कि रंजीत को ऑफिस बाहर गोली मारी गई है।सीसीटीवी में कैद हुई है गोलीबारी की घटना।पुलिस जांच में जुटी है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों की तलाश में लग गई है।

Related Posts