Regional

विधायक सोनाराम सिंकु को मंत्री बनाए जाने की माँग   विधायक सोनाराम सिंकु को मंत्री पद मिलना चाहिए– लक्ष्मी सुरेन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।झारखंड सरकार में जगन्नाथपुर विधानसभा के विजेता विधायक सोनाराम सिंकु को मंत्री बनाए जाने की अपील जिला पार्षद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने की है।

आम जनता की माँग पर जिला पार्षद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने कहा है कि वर्तमान विधायक सोनाराम सिंकु ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। विधायक सोनाराम सिंकु ने झारखंड आंदोलन के सक्रिय भागीदार रहे हैं और एक साधारण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हुए क्षेत्र में आदिवासी (हो जनजाति) समाज के बीच गहरी पकड़ रखते हैं।

लोकसभा सीट, जो कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, इस बार महागठबंधन के तहत झामुमो के हिस्से में चली गई। बावजूद इसके विधायक श्री सिंकु ने कांग्रेस के प्रति अपने निष्ठावान नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान की है ।कोल्हान क्षेत्र में आदिवासी समाज को सम्मान देने के उद्देश्य से एवं कांग्रेस के संगठन और कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान के साथ -साथ पश्चिमी सिंहभूम जिले सहित पूरे कोल्हान प्रमंडल में कांग्रेस को और मजबूत बनाने के लिए विधायक सोनाराम सिंकु को झारखंड सरकार में मंत्री पद प्रदान किया जाना नितांत आवश्यक है। इससे क्षेत्र में आदिवासी समाज के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मनोबल बढ़ेगा।इस अवसर परजिला पार्षद अध्यक्ष

लक्ष्मी सुरेन विजेता विधायक सोनाराम सिंकू को जनता के सच्चा मसीहा एवं दुख एवं सुख के साथी व लोकप्रिय नेता बताया है ।जिला पार्षद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने

विधायक सोनाराम सिंकू की जीत को सच्चाई, ईमानदारी एवं सादगी से भरे कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति जीत बताई है ।उन्होंने राज्य के बनने वाले झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से विधायक सोनाराम सिंकू को मंत्री पद दिया जाना गर्व की बात होगी ।

Related Posts