जमशेदपुर में आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालय में चोरी की घटनाएं**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड,:जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत दलदली पंचायत के गोविंदपुर गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार रात चोरों ने ताला तोड़कर करीब 50 किलो चावल और 250 किलो दाल चुरा ली। यह घटना तब सामने आई जब आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका रेणुका महतो ने सुबह इसकी सूचना दी। सेविका ने बताया कि चोरों ने केंद्र के अंदर अंडा फ्राई कर खाया, जिससे यह घटना नशेड़ियों की करतूत से जुड़ी मानी जा रही है।
इसी प्रकार, ईंटामाड़ो गांव के प्राथमिक विद्यालय में भी चोरी हुई। चोरों ने रसोई का ताला तोड़कर गैस जलाकर चाय बनाई और गैस सिलेंडर को खुला छोड़कर भाग गए।
विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर की रेगुलेटर खुली हुई थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल, एमजीएम पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।