हटिया डैम से अज्ञात शव बरामद, पहचान करने में जुटी पुलिस*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* राजधानी रांची के नग़ड़ी थाना क्षेत्र स्थित हटिया डैम में आज सुबह अज्ञात शव बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह स्थानीय लोगों ने हटिया डैम में तैरता हुआ शव पाया। शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पहचान करने में जुट गई है। फिलहाल शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
वहीं हटिया डैम में जो शव मिला है वह धुर्वा न्यू ST निवासी आतिश उर्फ लाला का है जो कि पिछले 1 दिसंबर से लापता था।