Crime

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध परिवहन, खनन के विरुद्ध चलाया जा रहा सघन अभियान* *बालू लदे 4 भारी वाहन जप्त, प्राथमिकी दर्ज*

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड। पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु जिला खनन कार्यालय द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बहरागोड़ा थाना अंतर्गत वाहन संख्या WB29C – 2836 ( बालू लदे),

WB33F – 1307 (बालू लदे) WB33F – 1379 (बालू लदे) एवं बिरसानगर थाना अंतर्गत वाहन संख्या JH05CJ – 6648 (बालू लदे) को जप्त किया गया। उपरोक्त चारों वाहन बिना खनिज परिवहन चालान के परिवहन करते हुए पाये गए।

वाहनों को बहरागोड़ा एवं बिरसानगर थाना को सुरक्षार्थ सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts