सेन्हा के किसान ईट भट्ठा से शव बरामद के पश्चात पुलिस ने तकनीकी सहायता से किया खुलासा, जे सी बी चालक जब्बील्ला अंसारी सह चालक सेनामूल अंसारी उर्फ़ चरकु पर हत्या का मामला दर्ज दोनो गिरफ्तार भेजा जेल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।लोहरदगा में किसान ईंट भट्ठा से बरामद शव को लेकर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया था। जिसका खुलासा विभिन्न साक्ष्य के आधर पर पूछताछ के दौरान सेन्हा पुलिस वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में किया। विदित हो कि घटना लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित संचालित किसान ईंट भट्टा परिसर में मिट्टी डंपिंग के पास तीन दिसंबर को अरु निवासी सलामत अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र शमशेर अंसारी का शव पुलिस ने बरामद किया था तब परिजन और ग्रामीण ने शव को रोक कर अरु में सड़क जाम कर हत्यारा को 12 घंटा में पकड़ने और मुवाजा की मांग को लेकर तीन घंटा गुमला लोहरदगा मुख्य पथ जाम कर दिया था।
जिसको लेकर जिला अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार एवं मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की के नेतृत्व जाम हटाया गया था। तथा डीएसपी समीर तिर्की के नेतृत्व में सेन्हा थाना पुलिस तकनीकी सहायता से कुछ साक्ष्य मिलने के उपरांत कुडू थाना क्षेत्र के विश्रामगढ़ निवासी सफीक अंसारी के पुत्र सेनामूल अंसारी उर्फ चरकू जे सी बी के सह चालक से पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो कहा कि मृतक शमशेर अंसारी जेसीबी से मिट्टी के काम करा रहा था काम कराते समय कुछ देर शमशेर अंसारी (मृतक) जे सी बी में चालक स्व कासिम अंसारी के पुत्र 35 वर्षीय जबीउल्लाह अंसारी के बगल में बैठ कर काम अच्छा से करो बोलने लगा बार बार बोलने पर विवाद हो गया और मृतक शमशेर अंसारी जेसीबी से उतर कर जाने लगा
तो पीछे से लोडर से माथा पर लग गया जब दोनों चालक सह चालक उतर कर देखा तो शमशेर अंसारी मर गया था तो दोनों मिलकर शव को छिपने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे और जेसीबी खड़ा कर घर चल गए इसपर चालक जबीउल्लाह अंसारी ने जुर्म कबूल पुलिस के सामने किया है। पुलिस ने मामले की उद्भेदन से तमाम मामले पर विराम लग गया।
सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि जेसीबी से घटना घटा है हत्या के दो आरोपी चालक सह चालक को गिरफ्तार कर कांड संख्या 102/24 धारा यू एस 103,(1)/3(5) बी एन एस के तहत जेल भेज दिया गया।