पत्रकारिता व पत्रकारों के अस्तित्व समाप्त नहीं होने देंगे ,जितेंद्र ज्योतिषी… झारखंड प्रेस आयोग का गठन करने की मांग… पुष्कर महतो को कार्यकारी अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया… विधानसभा की आश्वासन समिति के अध्यक्ष सह विधायक दीपक विरुवा को सौपा गया ज्ञापन…
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: झारखंड जॉर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का सम्मेलन झारखंड प्रेस आयोग का गठन करने व पत्रकारों को मान -सम्मान देने एवं उनकी समस्याओं का समाधान करने के संबंध में चर्चा आज सरायकेला स्थित परिसदन में हुआ।मौके पर रांची के पुष्कर महतो को कार्यकारी अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया।
सम्मेलन की अध्यक्षता कोल्हान प्रभारी रास बिहारी व संचालन सुनील शर्मा ने की।
मौके पर अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि पत्रकारिता व पत्रकारों के अस्तित्व समाप्त नहीं होने देंगे।
झारखंड जॉर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्र, राज्य व समाज के समृध्दि व बेहतरीन के लिए काम करेगेँ।उन्होंने कहा कि पत्रकार राज्य व राष्ट्र का सजग प्रहरी है।राष्ट्र व राज्य की समृद्धि एवं बेहतरीन के लिए अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी जिम्मेवारी एवं जवाबदेही के साथ करता रहा है।परंतु वर्तमान परिपेक्ष में पत्रकारों की स्थिति हाशिये में है।
झारखंड जॉर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से विधायक अस्वाशन समिति के अध्यक्ष दीपक विरुवा को 11 सूत्री मांग पत्र सौपा गया।मांग पत्र के माध्यम से झारखंड प्रेस आयोग का गठन करने, पत्रकारों को मान -सम्मान दिया जाए,पत्रकारों की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की ओर से कराने हेतु विशेष निर्देश दिया जाए,टोल प्लाजा में पत्रकारों को अतिरिक्त परेशान ना किया जाए एवं उनका आवागमन निशुल्क हो।पत्रकारों को अलग से चिकित्सा सुविधा एवं स्वतंत्रता से काम करने हेतु सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित हो।पत्रकारों के साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त छेड़छाड़ ना किया जाए एवं पत्रकारों की भावनाओं से खिलवाड़ ना हो,पत्रकारों को भी राज्य की समृद्धि एवं बेहतर बनाने हेतु नीति निर्धारण समिति में रखा जाए।
पत्रकारों के लिए जिला स्तर पर पत्रकार कॉलोनी बना कर दिया जाए।
पत्रकारों के कल्याणार्थ विशेष कोष का गठन हो।पत्रकार जीवन बीमा योजना लागू किया जाए,पत्रकारों को भी विशेष रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलें।















