जमशेदपुर: कदमा में युवक को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार, पिस्टल और बाइक बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामजन्म नगर बस्ती में बीती रात हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस संबंध में सिटी एसपी कुमार सुभाशीष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीती रात करीब 10:00 बजे कदमा थाना को सूचना मिली कि रामजन्म नगर बस्ती में फायरिंग की घटना में राहुल भगत नामक युवक घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान कुणाल गोराई और रोशन कुमार शर्मा मोहित की संलिप्तता सामने आई।
पूछताछ में पता चला कि राहुल और कुणाल पहले जेल में बंद थे। राहुल एनडीपीएस मामले में जबकि कुणाल चोरी के मामले में जेल में थे। जेल में ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते कुणाल ने अपने साथी रोशन के साथ बीती रात रामजन्म नगर बस्ती में राहुल को ढूंढा। वहाँ एक बार फिर कहासुनी होने पर कुणाल ने राहुल पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने कुणाल की निशानदेही पर एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक खोखा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली। घटना के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।