जमशेदपुर की दो सगी बहनों की हत्या का खुलासा: पूर्व आरपीएफ जवान गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की रहने वाली दो सगी बहनों पुष्पा दास (60) और प्रतिभा दास (45) की हत्या के मामले में जादूगोड़ा पुलिस ने सेवानिवृत्त आरपीएफ जवान दीना कांत ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसे एक बड़ी सफलता मानते हुए जांच को आगे बढ़ाया है।
हत्या का कारण:
डीएसपी मुसाबनी संदीप भकत ने बताया कि हत्या की वजह वित्तीय लेन-देन से जुड़ी है। आरोपी दीना कांत ठाकुर का परसुडीह निवासी बहनों के साथ पारिवारिक संबंध था। उसने पुष्पा दास से कई बार उधार में पैसे लिए थे, लेकिन पैसे वापस नहीं किए। जब दबाव बढ़ा, तो उसने खतरनाक कदम उठाते हुए दोनों बहनों की अपने घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी।
शवों का ठिकाना:
हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने दोनों शवों को जादूगोड़ा के गुर्रा नदी में फेंक दिया। पुलिस तीन सप्ताह की कड़ी मेहनत के बाद मामले को सुलझाने में सफल रही।
आगे की जांच:
डीएसपी संदीप भकत ने बताया कि इस हत्याकांड में केवल दीना कांत ठाकुर ही शामिल नहीं है, बल्कि अन्य संदिग्धों की भी तलाश की जा रही है। हत्या में इस्तेमाल किए गए वाहन और हथियार को बरामद करने के लिए विशेष पुलिस टीम बनाई गई है।
पुलिस टीम की सराहना:
इस मामले के खुलासे में डीएसपी संदीप भकत, जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश मंडल, आनंद मरांडी और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।