Regional

संगठन विस्तार, शहीद दिवस एवं उपरूम-जुमुर आदि आयोजन को लेकर बैठक संपन्न* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चाईबासा में आज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू, चाईबासा में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में संगठन विस्तार, शहीद दिवस एवं उपरूम-जुमुर आयोजन वर्ष 2025 के संबंध में चर्चा किया गया ।

बैठक में सफ्ताह भर के अंदर में पश्चिमी सिंहभूम जिला कमिटि एवं झारखण्ड प्रदेश कमिटि को विस्तार करने का तैयारी कर लिया गया तथा अन्य राज्य व जिला कमिटि का विस्तार भी जल्द करने पर जोर दिया गया । हर वर्ष की भांति इस बार भी आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा का टीम बाईक रैली के माध्यम से 01 जनवरी 2025 को खरसांवा शहीद दिवस ‘एवं 02 जनवरी 2025 को सेरेंगसिया घाटी शहीद दिवस चलने को लेकर अनुमंडल कमिटि,जिला कमिटि,प्रदेश कमिटि एवं राष्ट्रीय कमिटि के बीच सहमति लिया गया ।

साथ ही सामाजिक मिलन समारोह उपरूम-जुमूर कार्यक्रम 12 जनवरी 2025 को आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । इस कार्यक्रम का संचालन *मियड् जाति,मियड् समाज,मियड् दोरोम* के थीम के साथ संचालन होगा । जिसकी तैयारी आज कल से ही शुरू करने का निर्णय लिया गया ।

इस अवसर पर आदिवासी हो समाज महिला महासभा के अध्यक्ष श्रीमति अंजु सामड,युवा महासभा महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम,संयुक्त सचिव रवि बिरूली,संगठन सचिव गोपी लागुरी,धर्म सचिव सोमा जेराई,प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द बिरूवा,प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदु,सदस्य लेबा गागराई,जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा,जिला सचिव ओएबन हेम्ब्रम,जिला कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा,सदस्य सुरेन्द्र पुरती,सदर अनुमंडल सचिव अशीष तिरिया,सरीम बिरूवा,प्रमिला बिरूवा,लक्ष्मी हेम्ब्रम,पवन बिरूवा,दूदूगर पिंगुवा,योगेश्वर पाट पिंगुवा,राज बानरा आदि लोग मौजूद थे ।

Related Posts