Crime

परसुडीह में लाखों की चोरी: बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने की बड़ी वारदात

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड।जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के उत्तरी सुसनीगडिया पंचायत भवन के पास स्थित राजीव चौधरी के बंद घर में चोरों ने बीती रात करीब 3:00 बजे लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसने के बाद अलमारी और अन्य सामान खंगाले। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर तौकिर आलम और परसुडीह थाना प्रभारी फैद अहमद मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ इलाके के लोगों से पूछताछ भी की है।

परिवार था बिहार में, भतीजे ने दी जानकारी

 

राजीव चौधरी के भतीजे विजय कुमार ने बताया कि उनके चाचा अपने पिता की पहली बरसी में शामिल होने के लिए लगभग 20 दिन पहले पूरे परिवार के साथ बिहार के समस्तीपुर गए थे। विजय ने कहा कि वे रोजाना की तरह खाना खाकर सो गए थे और चोरी की भनक तक नहीं लगी। सीसीटीवी फुटेज में घटना का समय रात 3:00 बजे बताया जा रहा है।

विजय ने राजीव चौधरी को सूचना दे दी है। राजीव शुक्रवार सुबह शहर पहुंचेंगे, जिसके बाद चोरी गए सामान की सटीक जानकारी मिल सकेगी। विजय के अनुसार, चोरों ने दो से तीन लाख रुपये के सामान की चोरी की है।

पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध

 

पुलिस ने कंपनी और पंचायत भवन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में दो संदिग्ध युवकों को आते-जाते देखा गया है। पुलिस ने इलाके में पूछताछ तेज कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि चोरों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है।

Related Posts