Sports

एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग, 2024-25* *एम० सी० सी० चाईबासा ने मेघाहातुबुरू को हराया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में मिडिलसेक्स क्रिकेट संघ चाईबासा ने मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को 46 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस एम सी सी चाईबासा के कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इससे पूर्व मैदान पर रखे पिच रोलर में आई तकनीकी खराबी के कारण मैच बिलंब से प्रारंभ हुआ और दोनों अंपायरों ने ओवर में कटौती करते हुए तीस-तीस ओवरों का मैच कराने का निर्णय लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब ने पूरे तीस ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया। हलांकि एम सी सी की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में सफल नहीं रहा परंतु उद्घाटक बल्लेबाज जय प्रकाश राजपूत को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी पारी खेली। इस टीम की ओर से राकेश कुमार ने चार चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 47 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में आदित्य पुष्कर ने 45, अजित कुमार सिंह ने 43 नाबाद, कुमार करण ने 32, कप्तान अनुराग संजय ने 29, ललित सिंह ने 26 तथा शिवम कुमार ने 14 रनों का योगदान दिया। मेघाहातुबुरू की ओर से अमोस एक्का ने 68 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। आशीष तँवर एवं सुरज कुमार को दो-दो सफलता हाथ लगी जबकि रोहित कश्यप एवं यशस्वी गौतम ने एक-एक विकेट चटकाए।

जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 27 ओवर में 206 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलांकि दोनों उद्घाटक बल्लेबाज क्रमशः ईशान एवं आशीष तँवर ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए मात्र सात ओवर में 80 रन ठोक डाले। इसी स्कोर पर ईशान सात चौकों एवं पाँच ताबड़तोड़ छक्का की मदद से मात्र 31 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हो गया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निकेत सिंह ने भी अच्छी बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 24 रनों की उपयोगी पारी खेली। सतरहवें ओवर की समाप्ति पर मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब का स्कोर 131 रन था और उसके मात्र एक विकेट गिरे थे और ऐसा लग रहा था कि ये टीम आसानी से मैच अपने नाम कर लेगी परन्तु कप्तान आशीष तँवर (52 रन) और निकेत सिंह के आउट होने के बाद मेघाहातुबुरू की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। हलांकि सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए प्रगति कुमार ने दो चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से 39 रन बनाकर कुछ प्रतिरोध अवश्य किया पर मैच जीताने के लिए ये नाकाफी साबित हुआ।

एम सी सी चाईबासा की ओर से बामहस्त स्पिनर तन्मय तंतुबाई ने 23 रन देकर तीन विकेट तथा कप्तान अनुराग संजय पुर्ति ने 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। आशीष कुमार को दो सफलता हाथ लगी जबकि विशाल सिंह एवं अजित कुमार सिंह को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

Related Posts