ऑटो चालकों के लिए आईडी कार्ड और परमिट जारी करे प्रशासन: डॉ. पवन पांडेय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर में टेंपो चालक संघर्ष यूनियन के संरक्षक और एनसीपी पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने जिला प्रशासन से ऑटो चालकों के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन के हालिया चेकिंग अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक ऑटो चालकों के आईडी कार्ड बनाए ही नहीं गए हैं, तब तक चेकिंग अभियान चलाना बेकार है।
डॉ. पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन को पहले अपने माध्यम से सभी ऑटो चालकों के आईडी कार्ड जारी करने चाहिए, उसके बाद ही चेकिंग अभियान चलाने से इसका सार्थक परिणाम निकलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जमशेदपुर शहर में अधिकांश ऑटो स्टैंड निजी हैं, जबकि शहर में ऑटो की संख्या उनकी क्षमता से कहीं अधिक है। ऐसे में सभी ऑटो को स्टैंड से संचालित करना व्यावहारिक नहीं है।
परमिट और बुनियादी सुविधाओं की मांग
उन्होंने परिवहन विभाग से वर्षों से लंबित ऑटो परमिट जारी करने की भी मांग की। इसके अलावा, ऑटो चालकों के लिए समयबद्ध यूनिफॉर्म निर्देश जारी करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व तैयारी के बिना व्यवस्था में अचानक बदलाव किया गया, तो शहर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से चरमरा जाएगा, क्योंकि जमशेदपुर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम मुख्य रूप से ऑटो पर निर्भर करता है।
ऑटो चालकों के लिए बुनियादी सुविधाएं आवश्यक
डॉ. पांडेय ने प्रशासन से शहर के विभिन्न हिस्सों में ऑटो चालकों के लिए पड़ाव स्थल, रेस्ट हाउस और शौचालय निर्माण की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक शहर के यातायात की रीढ़ हैं और उनके लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।
उन्होंने प्रशासन से इन समस्याओं को गंभीरता से लेने और जल्द समाधान करने की अपील की ताकि शहर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम सुचारू रूप से चलता रहे। यदि प्रशासन ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए, तो यूनियन आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होगी।