Regional

चंपुआ बाजार में इतने बड़े पैमाने पर डकैती 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चंपुआ में राज एंड राज बंद की देर रात को बदमाशों ने एक मोबाइल दुकान में सटर तोड़कर चोरों ने 20 लाख रुपये से अधिक कीमत के 150 महंगे मोबाइल चुरा लिए हैं । यह पहली बार है कि चंपुआ बाजार में इतने बड़े पैमाने पर डकैती हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपुआ मुख्य बाजार उपकारागार के निकट एनएसी मार्केट कॉम्प्लेक्स के ऊपरी मंजिल पर स्थित राज एंड राज मोबाइल दुकान के कर्मचारी शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. उन्होंने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी। बदमाशों ने दुकान से महंगे मोबाइल फोन चुराए और मोबाइल फोन के डिब्बों में सीडी रखकर छोड़ गए। दुकान के मालिक दिलीप कुमार राज के अनुसार नया मोबाइल स्टॉक कल ही दुकान पर 164 मोबाइल फोन मंगाया था जिसमें 150 महंगे स्मार्टफोन चोरी हो गए

और दुकान में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी लुटेरे अपने साथ ले गए. खबर के मुताबिक चंपुआ थाना पुलिस और वैज्ञानिक टीम ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी है. मोबाइल दुकानदार दिलीप कुमार राज के शिकायत के अनुसार घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे

चंपुआ थाना प्रभारी देवकी नायक ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस घटना में किसी पेशेवर लुटेरे गिरोह का हाथ है, चोरी गये मोबाइल की अनुमानित कीमत 20 लाख से अधिक होगी. चंपुआ थाने से कुछ ही दूरी पर इस डकैती को अंजाम देकर बदमाशों ने चंपुआ पुलिस को खुली चुनौती दी है.

Related Posts