सर्द रातों में राहत: आर एस फाउंडेशन, सोनारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में सर्दी के कहर से बेघर और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आर एस फाउंडेशन, सोनारी की टीम ने सेवा कार्य करते हुए सोनारी क्षेत्र में कंबल वितरण अभियान चलाया। फाउंडेशन के अध्यक्ष रामलाल अधिवक्ता के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर टीम के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस मानवीय पहल में प्रेसिडेंट अजीत सिंह संधू, सेक्रेटरी गोपाल जी प्रसाद, ललित चौहान, बीके सिंहा, चंद्रशेखर राव, राजदीप कमान, डॉ. अरुण कुमार, कृष्ण कुमार लाल, और विष्णु सिंह सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे। उन्होंने रातभर सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
अध्यक्ष रामलाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य ठंड के मौसम में उन लोगों की मदद करना है, जिनके पास ठंड से बचने के लिए कोई साधन नहीं है। यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा।”
टीम भावना और सेवा-समर्पण की मिसाल पेश करते हुए फाउंडेशन के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि जरूरतमंदों की मदद के लिए वे भविष्य में भी इस तरह के अभियान चलाते रहेंगे। इस नेक पहल की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की।