Crime

दुष्कर्म करने वाले चार गिरफतार,गए जेल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बरवाडीह पुलिस ने दो दलित नाबालिक लड़कियों के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों में अजय केसरी, ऋतिक नारंग, आशीष कुमार और कुणाल कुमार शामिल हैं।सभी गढ़वा के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इस दौरान अपराधियों के चंगुल से दोनों दलित बच्चियों को भी मुक्त करा था। अपराधी नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर गढ़वा ले गए थे। दरअसल बरवाडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली दो दलित बच्चियां अपने घर से गायब हो गईं थीं। इस संबंध में नाबालिग बच्चियों के परिजनों ने बरवाडीह थाना में मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने एक एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की छानबीन शुरू करवाई। छानबीन के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गढ़वा के कुछ अपराधियों ने बच्चियों को अगवा किया गया है।इस सूचना के बाद पुलिस की टीम दल बल के साथ गढ़वा पहुंची और चिन्हित स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।वहीं दोनों बच्चियों को भी मुक्त करा लिया। पुलिस के द्वारा बरामद दोनों बच्चियों के साथ अपराधियों ने कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित बच्चियों ने पुलिस को बताया कि अपराधियों के द्वारा उन्हें अपहरण कर एक घर में रखा गया था। जहां कई लोग आते थे। बच्चियों ने बताया कि उनके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिलू लोहरा ने बताया कि दोनों बच्चियों के परिजनों के द्वारा जब अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था, तभी से एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी
उन्होंने बताया कि इस कांड में कई अन्य अभियुक्त भी शामिल हैं
जिनकी पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्य योजना बना रही है।एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अजय केसरी, ऋतिक नारंग, आशीष कुमार और कुणाल कुमार शामिल हैं।सभी गढ़वा के रहने वाले हैं।छापेमारी में एसडीपीओ दिलू लोहरा के अलावे थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार, महिला पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Posts