Regional

जमशेदपुर में सिक्सर बस का ब्रेक फेल, चार कारें हुईं क्षतिग्रस्त

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर स्थित मानगो थाना अंतर्गत मानगो चौक के समीप गुरुवार सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना घटित हुई। पश्चिम बंगाल की सिक्सर बस संख्या डब्ल्यूबी 55बी6112 के ब्रेक अचानक फेल हो जाने से बस बेकाबू हो गई।

दुर्घटना की विस्तृत जानकारी

 

बस ने सड़क के बीचों-बीच रुकने से पहले चार कारों को पीछे से टक्कर मारी। दुर्घटनाग्रस्त कारों में जएच05 डीयू 1144, जेएच 05जी5253 सहित दो अन्य कारें शामिल हैं।

गवाह का बयान

 

कार चालक सतेंद्र कुमार ने बताया कि वे एनएच 33 के बिग बाजार के समीप टाटा स्टील प्लांट जा रहे थे। सड़क पर जाम लगा था, तभी पीछे से अचानक झटका लगा और बस ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी।

मांग

 

कार चालक ने बस ड्राइवर या मालिक से क्षतिग्रस्त कारों की मरम्मत करने की मांग की है।

Related Posts