इटखोरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता पांच वर्षों से फरार माओवादी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा में पांच वर्षो से फरार माओवादी को इटखोरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार माओवादी पत्थलगड़ा गांव निवासी केदार यादव पिता जागेश्वर यादव को चौपारण से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार की टीम ने फरार नक्सली की गिरफ्तार की है।पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा, अवर निरीक्षक गौतम कुमार दास, महिला थाना अधिकारी खुशबू रानी शामिल थे। उक्त माओवादी के खिलाफ इटखोरी थाना में वर्ष 2018 में मामला दर्ज किया गया था । उस पर बक्सा नहर निर्माण के दौरान साइट पर हमला कर आगजनी करने का आरोप है । थाना प्रभारी ने बताया कि माओवादी केदार यादव कौलेश्वरी जॉन के माओवादी कमांडर की इंदल का सहयोगी है। जानकारी के अनुसार उसके खिलाफ इटखोरी चौपारण राजपुर हंटरगंज थाना में मामला दर्ज है । वह नक्सली इंदल के लिए वसूली करता था। पुलिस 5 साल से उसकी तलाश कर रही थी ।