Crime

बेखौफ हुए अपराधी, महिला को मुंह में मारी गोली मौके पर हुई मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : चतरा जिले में बेखौफ अपराधियों की कोहराम मचाने वाली तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। जहां एक महिला की शाम ढलते ही उसकी एक छोटी सी दुकान पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये पूरी घटना जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के झारखंड बिहार बॉर्डर स्थित एघारा पंचायत के सोबरनटांड़ निवासी भोला साव की पत्नी मालती देवी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

जानकारी के मुताबिक तीन बाइक सवार अपराधी उसके दुकान पर पहुंचे जहां महिला से सिगरेट की मांग की इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर महिला की मुंह में गोली मार दिया। जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

साथ ही आपको बताते चले कि बीते छः वर्ष पूर्व नक्सलियों द्वारा मृतक महिला के पुत्र की भी हुई थी हत्या। घटना के बाद प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की सबको कब्जे में लेकर चतरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वही इस पूरे प्रकरण पर प्रतापपुर पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।

Related Posts