Regional

कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, अनेकों घायल 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

मेरठ:मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई है। कई महिलाएं गिर और बुजुर्ग दब गए। आज कथा का छठा और कल आखिरी दिन है। दोपहर 1 बजे से कथा शुरू हो चुकी थी।

करीब 1 लाख लोग पहुंचे थे। कथा शुरू होने पर लोग जल्दबाजी में अंदर जा रहे थे। बाउंसर्स ने भीड़ अचानक बढ़ने पर लोगों को रोक-रोक कर एंट्री करानी शुरू कर दी फिर भगदड़ मच गई।

शताब्दी नगर में चल रही इस कथा में रोज करीब डेढ़ लाख लोग आ रहे हैं। इनमें कई VVIP भी पहुंचा रहे हैं।

श्री केदारेश्वर सेवा समिति मेरठ की ओर से 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक शिव महापुराण की कथा शताब्दीनगर में चल रही है। सीहोर के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा प्रवचन कर रहे हैं। कथा का समय दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक है। यहां 7 पार्किंग बनाई गई है। 1000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक मिनी अस्पताल, स्वच्छ जल, भोजन और अन्य सुविधाएं हैं। कथा पंडाल और आसपास 5 हजार CCTV लगाए गए हैं। ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर भी रखी जा रही है।

 

भारी वाहनों को डायवर्ट भी किया गया

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया- शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओें की भीड़ के चलते ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक डायवर्जन किया गया है।

हापुड़ से आने वाले भारी वाहन खरखौदा तिराहे से मोहिउद्दीनपुर होते हुए दिल्ली-देहरादून हाईवे से बागपत रोड फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर जा रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर और शहर से आने वाले भारी वाहन शाप्रिक्स मॉल से बिजली बंबा बाईपास से होते हुए हापुड़ रोड की तरफ निकाले जा रहे हैं।

जुलाई में हाथरस में सत्संग में मची थी भगदड़, 123 की मौत हुई

2 जुलाई को हाथरस के सिकंद्राराऊ में भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई थी। भगदड़ के बाद 123 लोगों की मौत हो गई थी और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मामले में मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर और 10 अन्य लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Related Posts