जेल में बंद अपराधी के नाम पर रंगदारी मांगने वाला बंगाल से गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला में जमशेदपुर के व्यवसायियों से रांची के होटवार जेल में बंद उपेंद्र सिंह हत्याकांड के सजायाफ्ता सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने के आरोपी परसुडीह निवासी बंटी गुहा को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है।वह व्यवसायियों प्रतिष्ठानों पर लगे बोंड से फोन नंबर लेकर संचालकों फोन कर रंगदारी मांगता था। ऐसे भी शहर में कोई पिस्तौल दिखाकर ,तो कोई स्वयंभू पत्रकार बनकर माइक आईडी दिखा कर रंगदारी मांगने लगा हुआ है। उनमें से कुछ को पुलिस पकड़ती है ,तो कुछ पर मेहरबानी करती है।
ज्ञात हो कि सिदगोड़ा निवासी अमित चावला ने 5 जुलाई को सिदगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। अमित ने पुलिस को बताया कि उनसे फोन पर सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी की मांग की जा रही है। तब पुलिस ने जांच शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने बंटी को बंगाल के कोलकाता स्थित गोल्फ ग्रीन से गिरफ्तार किया। बंटी के विरुद्ध शहर के अनेकों थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज है। वही पुलिस पूछताछ में बंटी बताया कि वह जेल में रहने के दौरन अनेकों अपराधियों के संपर्क में आया। इसी बीच उसे सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने का आइडिया आया। वह 23 मार्च को जमानत पर जेल से बाहर आया। जेल से आने के बाद वह दुकानों के बाहर लगे बोर्ड से संचालक का नंबर नोट करता था और फिर उस नंबर पर फोन कर रंगदारी की मांग करता था।बंटी ने अमित चावला से रंगदारी की मांग की थी।इस दौरान अखबारों में खबर छपने के बाद वह कोलकाता भाग गया था जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है