Regional

अंतरराष्ट्रीय हिंदी महोत्सव मनाया गया* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर में आठवां अंतरराष्ट्रीय हिंदी महोत्सव मनाया गया, जिसमें देश-विदेश के 50 से अधिक महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों ने भाग लिया । सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में महिला कॉलेज चाईबासा का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा । महिला कॉलेज चाईबासा सबसे अधिक दस प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने वाला महाविद्यालय रहा ।

महिला कॉलेज चाईबासा को छहः प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और चार प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । नाटक में प्रथम स्थान, ब्लॉग लेखन में प्रथम स्थान ,हिंदी टंकण में प्रथम स्थान ,व्यक्तित्व झांकी की में प्रथम स्थान, कुछ तुम कहो कुछ हम कहे में प्रथम स्थान, रेडियो श्रीनाथ में प्रथम स्थान, मुखड़े पर मुखड़ा में तृतीय स्थान , लोरी लेखन में तृतीय स्थान,

मुद्दे हमारे विचार आपके में तृतीय स्थान और लोकगीत में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । महिला कॉलेज के कुल 39 छात्राओं ने भाग लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

महिला कॉलेज चाईबासा के टीम प्रतिनिधि के रूप में सितेंद्र रंजन सिंह, बबीता कुमारी और धनंजय कुमार ने भाग लिया। प्राचार्या डॉ.प्रीतिबाला सिन्हा ने महिला कॉलेज चाईबासा टीम के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related Posts