बैंक ऑफ बड़ौदा के कैश काउंटर पर उचक्कों ने काट दिया ग्राहक का थैला, उड़ाए 1 लाख रुपए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।रामगढ़ में बैंक से पैसे निकाल कर घर जाने वाले लोगों को अक्सर बाइकर्स गैंग और उचक्के अपना शिकार बनाते हैं। सोमवार को इन शातिर अपराधियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर ही एक ग्राहक का थैला ब्लेड से काट दिया। बैंक के कैश काउंटर पर पैसे जमा करने गई महिला से एक लाख रुपए उड़ा लिए। महिला को इसकी भनक तब लगी जब वह कैश काउंटर पर अपने थैले से रुपए निकालने लगी। उसने देखा कि थैला फटा हुआ है और 500 के दो बंडल गायब हैं। यह घटना एक ऐसी महिला के साथ घटी है जो रांची रोड मरार में फुटपाथ पर जूते और चप्पल बेजती है।
कंपनी के खाते में जमा करना था 1.70 लाख
रांची रोड रामाग्लास निवासी पीड़िता गुड़िया देवी सोमवार को अपने पति सुनील कुमार के साथ रामगढ़ थाना चौक के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में पहुंची थी। यहां उसे एक कंपनी के खाते में 1.70 लाख रुपए जमा करने थे। बैंक में तीन कैश काउंटर मौजूद हैं। लेकिन एक ही काउंटर संचालित किया जा रहा था।
जिसकी वजह से वहां भीड़ हो गई थी। महिला नगद जमा पर्ची भरकर कतार में लग गई। इसी दौरान वहां तीन उचक्के पहुंचे। उन लोगों ने उसका ध्यान भटकाया और बैंक की पर्ची भी फाड़ दी। जब महिला ने अपने पति को दोबारा पर्ची भरने के लिए भेजा, इसी दौरान उचक्कों ने ब्लेड से उसका थैला काट दिया और एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
उजागर हुई बैंक कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी की लापवाही
बैंक परिसर से उचक्के जितने आराम से ग्राहकों को लूट कर निकल जा रहे हैं, उससे यह साबित होता है कि बैंक कर्मचारी और उनके सुरक्षाकर्मी बेहद लापरवाह है। जब कैश काउंटर पर ग्राहकों का थैला काट कर पैसे निकाले जा रहे हैं तो बैंक के बाहर ग्राहकों की सुरक्षा असंभव है। कहीं ना कहीं इन उचक्कों को बैंक कर्मचारियों की सह मिल रही है। ब्रांच मैनजर आशुतोष कुमार आनंद ने बताया कि बैंक परिसर में सभी कर्मी ग्राहकों की सुरक्षा को तवज्जो देते हैं, लेकिन इस घटना ने सबको चौका दिया है। हालांकि वहां मौजूद अन्य ग्राहकों ने बैंक मैनेजर और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी, शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है। जिसकी वजह से स्पष्ट तस्वीर नहीं आ पा रही हैं। बैंक के मुख्य द्वार पर भी सिर्फ एक कैमरा है, जिसमें अपराधियों की तस्वीर साफ नहीं आ पाई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।