रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में स्वेटर का वितरण*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चाईबासा के आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण झारखण्ड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार (निबंधन रहित) तथा परिवहन मंत्री दीपक विरुवा, जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो एवं जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने किया।
ये स्वेटर एस आर रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से विद्यालय प्रबंधन समिति को प्रदान किया गया था। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्ग एक से वर्ग आठ तक के कुल 435 बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध कराए गए थे जिसमें सांकेतिक तौर पर अतिथियों द्वारा विभिन्न कक्षाओं के कुल 30 बच्चों को उनी वस्त्र प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने इस नेक कार्य के लिए रुंगटा परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होने बताया कि पिछले सात बर्षों से विद्यालय के बच्चों के बीच स्वेटर वितरण का कार्यक्रम चल रहा है और हर बार एस आर रूंगटा ग्रुप द्वारा सी एस आर के तहत ये विद्यालय को उपलब्ध करा दिए जाते हैं। उन्होने कहा कि सर्दी के इस मौसम में ये स्वेटर बच्चों को काफी राहत प्रदान करेगा। हलांकि सरकार द्वारा बच्चों को पोशाक के लिए 600/- रुपये प्रति बच्चा की दर से राशि उनके खाते में अंतरित कर दी जाती है जिससे दो सेट पोशाक, एक सेट जूता-मोजा एवं एक स्वेटर लेने का निर्देश है। परंतु राशि कम होने के कारण बच्चे या उनके अभिभावक स्वेटर नहीं खरीद पाते हैं। इसी को ध्यान में रखकर ये कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा चलाया गया है।
इससे पूर्व विद्यालय की शिक्षिका मिनाक्षी सहाय, अलका किरण एवं वंदना प्रधान द्वारा क्रमशः मंत्री दीपक विरुवा, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।