Crime

भीषण सड़क हादसा, इंदौर के 5 लोगों की मौत, 15 घायल, कार के उड़े परखच्चे

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

राजस्थान: करौली में एक बड़ा हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार स्पीड ब्रेकर से उछलकर निजी बस से जा टकराई। हादसे में इंदौर के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई।

हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। मरने वाले मूलत: इंदौर के थे। वे फिलहाल गुजरात के वडोदरा में रह रहे थे। करौली-गंगापुर मार्ग स्थित सलेमपुर गांव के पास एक कार और निजी बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

इस दुर्घटना में 15 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल लाया गया, जहां पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया है। जबकि शेष को उपचार के बाद घर भेज दिया।

सलेमपुर के पास हुआ हादसा

करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा ने बताया कि इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख पुत्र भाल चंद्र देशमुख उम्र 63 साल कार से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे। जबकि एक निजी बस करौली की ओर आ रही थी।

रात 8 बजे के लगभग सलेमपुर गांव के पास स्थित एक निजी छात्रावास के सामने बस से टकरा गई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 15 से अधिक लोग घायल हो गए।

बृजराज शर्मा ने बताया कि दुर्घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

इस दौरान मृतकों को भी निकाल कर करौली अस्पताल पहुंचाया है। मृतकों के शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए हैं। जबकि घायलों का उपचार चल रहा है।

मृतकों की पहचान नयन देशमुख, प्रीती भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख, अनीता देशमुख के रूप में हुई है। 4 मृतकों के शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए है और एक मृतक महिला का शव गंगापुर मोर्चरी में रखवाया है।

हालांकि, मृतक महिला के शव को भी गंगापुर से करौली अस्पताल लाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान उनके आधार कार्ड से की गई है। हादसे में चार मृतक एक ही परिवार के थे।

Related Posts