ट्रक की चपेट में आने से DSPMU के छात्र की मौत, 2 घायल*
न्यूज़ लहर संवाददाता
*रांची :* रांची-टाटा मुख्य मार्ग प्लांडू में एक हाईवा ट्रक की चपेट में स्कूटी सवार आ गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गयी। वहीं 2 युवतियां घायल हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर एक युवक और 2 युवतियां सवार थीं। स्कूटी सवार रामपुर से सिदरौल की ओर जा रहे थे। वहीं हाईवा ट्रक सिदरौल से रामपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायल युवती को ईलाज के लिए रिम्स भेजा। दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
मृत युवक माही कौशल खलखो(19) करमटोली का रहनेवाला था। वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी युनिवर्सिटी में बीए फस्र्ट ईयर का छात्र था। कौषल के पिता निषुष खलखो सिविल कोर्ट में वकील हैं।
उन्होंने बताया कि वह घर से दिन के 12 बजे स्कूटी लेकर दोस्तों के साथ पिकनिक जाने की बात कहकर निकला था। घायल युवती में एक कौशल की क्लासमेट है जो कांटाटोली के पास रहती है। वहीं दूसरी युवती की पहचान के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है।