जमशेदपुर: टाटानगर ओवरब्रिज और गुदड़ी मार्केट सड़क की मरम्मत शुरू, रात में बंद रहेगा आवागमन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज की जर्जर हालत पर आखिरकार रेल प्रशासन ने ध्यान दिया है। 28 दिसंबर की रात से ओवरब्रिज की मरम्मत का कार्य शुरू होगा। इसके तहत रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक ओवरब्रिज पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बताया है कि दोनों ओर से काम चलने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
गुदड़ी मार्केट की सड़क भी बनेगी
स्टेशन रोड के गुदड़ी मार्केट से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक की सड़क की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से मरम्मत का आदेश मिलने के बाद इसे प्राथमिकता में रखा गया है।
ओवरब्रिज पर आवागमन जोखिम भरा
रेलवे ओवरब्रिज की सड़क पर लंबे समय से गड्ढे और दरारें हैं, जिससे वाहनों के लिए आवागमन काफी जोखिम भरा हो गया है। ब्रिज बनने के बाद से ही इसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया गया। जब-तब गड्ढों को अस्थायी रूप से भरा जाता रहा, लेकिन स्थायी समाधान की ओर कोई प्रयास नहीं हुआ। रेल अधिकारियों ने इस समस्या को अक्सर जिला प्रशासन की जिम्मेदारी बताकर टाल दिया।
निर्माण से लेकर आज तक विवादों में रहा ओवरब्रिज
रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण उस समय हुआ था, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। उद्घाटन से पहले ही ब्रिज में दरारें आ गईं, जिससे इसका उद्घाटन नहीं किया जा सका। बिना औपचारिक उद्घाटन के ही इसे चालू कर दिया गया। तब से लेकर आज तक ओवरब्रिज की खराब हालत के कारण लोग परेशान हैं।
अब सड़क मरम्मत की पहल से स्थानीय नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, मरम्मत कार्य के दौरान यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पर ध्यान देना भी प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।