नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन मुस्तैद, चलाया गया ड्रंक एंड ड्राइव अभियान*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में नए साल के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रही है। इस दौरान पुलिस ने ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी दी है, जो शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं या फिर नशा करके हुड़दंग करते हैं। इन लोगों को पुलिस ने सावधान रहने को कहा है। पुलिस ने कहा है कि पकड़े जाने पर इन्हें नये साल का जश्न जेल में मनाना होगा। इसे लेकर सोमवार को पूरे शहर में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया।
इसमें सिटी SP, DSP और थाना प्रभारी देर रात तक सड़क पर मौजूद नजर आए।इसके साथ ही बताया गया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को भी पूरे शहर के अलग-अलग 30 जगहों पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान पुलिस नए साल में शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों पर नजर रखेगी।
अभियान को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि जिला पुलिस ने पूरे शहर में नए साल को लेकर विशेष तैयारी कर रखी है। इस दौरान सादे लिबास में पुलिस कई जगहों पर तैनात रहेंगे। साथ ही पुलिस CCTV कैमरे से भी नजर रखेगी।